कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने हैं, जिसके लिए कोलार में होने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की रैली एक बार फिर से टल गई है. इस बार राहुल की रैली 16 अप्रैल तक के लिए टल गई है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रैली टलने की वजह कोलार विधानसभा सीट को लेकर फंसा हुआ पेंच है.
फिर टली राहुल की रैली
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया(Former Chief Minister Siddaramaiah) अपनी परंपरागत वरुणा सीट के अलावा कोलार से भी चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK shivkumar) इसके पक्ष में नहीं हैं. जिसकी वजह से कोलार सीट का मामला पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया गया है. कोलार पर फैसले में हो रही देरी के कारण राहुल की कोलार रैली (Kolar Rally) की तारीख तीसरी बार बढ़ी है. कोलार में राहुल गांधी की रैली इसलिए अहम है, क्योंकि अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव (loksabha election) के दौरान कोलार में ही राहुल ने 'मोदी सरनेम' वाला विवादित बयान दिया था. जिससे जुड़े मानहानि केस में उन्हें बीते महीने दो साल की सजा हुई और लोकसभा सदस्यता भी खत्म हो गई.