Lok Sabha Elections: 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले कांगेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi interview) ने बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने विपक्ष (Rahul Gandhi on Opposition) को एकजुट होने का खुला ऑफर दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व कांग्रेस प्रमुख (former congress chief) कहते हैं कि अगर सभी विपक्षी दल एक साथ आएं और विकल्प पेश करें तो बीजेपी को 2024 के चुनावों में हराया जा सकता है. इसके साथ ही राहुल ने कहा अगर भारत के दो दृष्टिकोण एक-दूसरे का सामना करते हैं...तो हम जीतने में सक्षम होंगे.
हिन्दू-मुस्लिम ध्रुवीकरण (Hindu-Muslim polarization) को लेकर राहुल ने कहा कि ये उतनी भयानक स्थिति में नहीं है जितना की इसे बढ़ा कर दिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि मीडिया इसे सरकारों के इशारे पर लोगों को गरीबी, अशिक्षा, महंगाई जैसे वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए पेश करती है.