भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तीखा हमला बोला है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस शासन में चीन ने देश की हजार किलोमीटर जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया, ऐसा होता तो हमारे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) बिना डर के सच्चाई स्वीकार कर अपना इस्तीफा सौंप देते. लेकिन भाजपा वाले सच को छिपाने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: कालीचरण पर रमन सिंह के बयान पर CM भूपेश का पलटवार
राहुल राजस्थान कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के समापन पर ये बातें कहीं. वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की लक्ष्मण रेखा सत्य है जबकि भाजपा की लक्ष्मण रेखा सत्ता है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा मानने वाले किसी के भी सामने सिर झुका देते है. इन लोगों ने अंग्रेजों के सामने सिर झुकाया. अब ये पैसों के आगे झुक जाते है, क्योंकि इनके दिलों में सच्चाई नहीं है. राहुल ने कहा जो लोग समस्या का सामना खड़े होकर करते हैं वो हिन्दू हैं. जो समस्या के सामने डर से सिर झुका देते हैं उनकी विचारधारा हिन्दुत्व है.