कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike Row) पर दिए दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के बयानों से किनारा किया है. मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा कि ये दिग्विजय सिंह का व्यक्तिगत दृष्टिकोण हो सकता है लेकिन मेरा या कांग्रेस पार्टी (Congress) का इस बयान को कोई समर्थन नहीं है. राहुल ने कहा कि हमें अपनी आर्मी पर पूरा भरोसा है.
अगर आर्मी कुछ करती है तो उन्हें सबूत देने की जरूरत नहीं है. मालूम हो कि दिग्विजय सिंह ने बीते सोमवार को कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत कहां हैं? इसके साथ ही राहुल ने बीजेपी पर लोगों को धर्म, जाति और लिंग के आधार पर बांटने के भी आरोप लगाए. वहीं राहुल इस दौरान RSS पर भी निशाना साधने से नहीं चूके.