कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) के जरिए राजस्थान सरकार के बजट और केंद्र सरकार के बजट की तुलना करते हुए PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है.
राहुल ने लिखा कि केंद्र सरकार ने अपने बजट में महंगाई (Inflation), बेरोजगारी का जिक्र तक नहीं किया क्योंकि प्रधानमंत्री को ना तो महंगाई दिखती है और ना ही बेरोजगारी, उन्हें अगर कुछ दिखता है तो वो है अपने मित्रों की तरक्की और व्यापार. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी अब अपने मित्रों की जेब भरना छोड़िये और देश की जनता के बारे में सोचिए.