कांग्रेस नेता राहुंल गांधी (Rahul Gandhi) ने कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर कश्मीरी पंडितों की समस्याओं को सुनते हुए एक वीडियो पोस्ट किया जिसके कैप्शन में लिखा कि आज, कश्मीरी पंडित भाजपा (BJP) सरकार से पूछ रहे हैं - हमारा राजनीतिक इस्तेमाल करने के अलावा आपने हमारे लिए किया ही क्या है? जवाब है, प्रधानमंत्री जी?
इसके अलावा राहुल बोले कि जब कश्मीरी पंडितों का एक डेलीगेशन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचा तो उन्होंने कहा कि कश्मीरियों को भीख नहीं मांगनी चाहिए. राहुल ने कहा कि अपने बयान के लिए उपराज्यपाल को माफी मांगनी चाहिए.