Income Tax Raid On Samajwadi Party MLC: समाजवादी पार्टी के विधायक पुष्पराज जैन उर्फ पंपी की प्रॉपर्टी पर छापेमारी के 6 दिन बाद आयकर विभाग ने इससे जुड़े खुलासे किए हैं. आयकर विभाग ने बुधवार को पंपी की 45 करोड़ रुपये की अघोषित आय की जानकारी मिलने का खुलासा किया.
डिपार्टमेंट ने बताया है कि जैन का ग्रुप मुख्यतः मुंबई (Mumbai) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में है. रेड में मिली गड़बड़ी परफ्यूम की बिक्री को कम करने, स्टॉक में हेराफेरी करने, टैक्स से जुड़े मुनाफे को टैक्स छूट वाले स्लैब में ले जाने, खर्चों को बढ़ाकर दिखाने, बुक ऑफ अकाउंट में हेराफेरी करने से जुड़ी हुई है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने बीते 31 दिसंबर को जैन के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. पुष्पराज उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सदस्य हैं. उन्होंने 9 नवंबर को समाजवादी इत्र का शुभारंभ किया था.
देखें- PM Modi Security Lapse: BJP ने कहा 'ओछी राजनीति' तो कांग्रेस बोली 'पॉलिटिकल स्टंट'
कैश कारोबार के जरिए की जाती थी हेराफेरी
आयकर विभाग ने बिक्री कार्यालय और मुख्य कार्यालय में मिले सबूतों के आधार पर बताया है कि ग्रुप अपनी खुदरा बिक्री का 35 से 40 फीसदी 'कच्चे' (अस्थायी) बिलों की मदद से कैश में बदलता था और इन नकद प्राप्तियों को खाते की रेगुलर बुक में शामिल नहीं करता था. ऐसा खेल करोड़ों की रकम के साथ किया जा रहा था. फर्जी क्लाइंट्स से करीब पांच करोड़ रुपये की खरीदारी की बुकिंग के भी साक्ष्य मिले हैं.
प्रमोटरों ने कुछ शेल कंपनियों को भी शामिल किया
समूह के प्रमोटरों द्वारा कुछ शेल कंपनियों को भी शामिल किए जाने के सबूत मिले हैं. हालांकि, ऐसी शेल कंपनियों को उनके संबंधित आईटी रिटर्न में सूचित नहीं किया गया है. ऐसी दो शेल कंपनियों के जरिये संयुक्त अरब अमीरात में एक-एक विला के मालिक होने का पता चला है.
इस बीच बता दें कि छापे के दिन समाजवादी पार्टी ने इसे चुनाव से पहले "भयभीत भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुला दुरुपयोग" बताया था.