Gujarat News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 12 और 13 सितंबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) में रहेंगे. सीएम केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचने से पहले ही आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद दफ्तर पर गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने छापा मारा. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने छापेमारी को लेकर दावा किया कि ये करीब दो घंटे तक चली, जिसमें पुलिस को कुछ नहीं मिला. हालांकि गुजरात पुलिस ने छापेमारी के दावे को सिरे से नकार दिया है.
Viral Video: बच्चे ने मंदिर की थाली से ले लिए चार बादाम, पुजारी ने दी तालिबानी सजा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अहमदाबाद में AAP दफ्तर पर हुई छापेमारी को लेकर बीजेपी को घेरा है. ट्वीट में उन्होने लिखा है कि “गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गयी है. “आप” के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है...दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी. दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला...हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं.”
अरविंद केजरीवाल 12 और 13 सितंबर को अहमदाबाद में ही मौजूद रहेंगे. वह यहां व्यापारी, ऑटो ड्राइवर्स, सफाई कर्मचारी और वकीलों समेत कई समूहों के साथ टाउनहॉल में बैठक करेंगे. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होनेवाला है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी के कई नेता इस वक्त भी गुजरात में डेरा डाले हुए हैं. दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात में भी कई वादे जनता से कर चुके हैं.