Railway Concession For Senior Citizen: रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायतें (concessions) फिलहाल बहाल नहीं की जाएंगी. बुधवार को निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ये बात कही.
ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session Full Day Update: तवांग झड़प पर नहीं थम रही 'महाभारत', कौन-कौन से बिल हुए पास?
उन्होंने बताया कि हर रेल यात्री को आज भी करीब 55 फीसदी कन्सेशन दिया जा रहा है. अश्विनी वैष्णव बोले कि रेलवे ने पिछले साल ही पैसेंजर्स सर्विसेज के लिए 59,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है, रेलवे पर वार्षिक पेंशन (Pension) के तौर पर 60,000 करोड़ रुपये और 97,000 करोड़ रुपये सैलेरी का बोझ भी है. ऐसे में सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) को रेल किराये पर दी जाने वाली रियायत फिलहाल बहाल नहीं की जा सकती.
बता दें कोविडकाल के शुरू होने के बाद से रेलवे ने सीनियर सिटीजंस को रेल किराये पर दी जाने वाली छूट को सस्पेंड कर दिया था.