महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) का अयोध्या (Ayodhya Visit) दौरा फिलहाल स्थगित (Postpones) हो गया है. राज ठाकरे ने खुद इस बात की घोषणा ट्विटर पर की है. उन्होंने लिखा "अयोध्या का दौरा स्थगित कर दिया गया है. 22 मई को पुणे में होने वाली रैली के बाद फैसला लिया जाएगा."
बताया जा रहा है कि राज ठाकरे ने ये फैसला स्वास्थ्य कारणों की वजह लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज ठाकरे के पैर में चोट लगी है और उनकी सर्जरी होने की संभावना है. जानकारी के मुताबित राज ठाकरे दौरे की आधिकारिक जानकारी डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही देंगे.
बता दें कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या जाने वाले थे. उनके अयोध्या ((Ayodhya)) दौरे को लेकर बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण सिंह ने विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि राज ठाकरे को उत्तर भारतीय जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज ठाकरे ने अपने भाषणों में पहले भी उत्तर भारतीय जनता का भी अपमान किया है. जिसके बाद मनसे प्रमुख के अयोध्या दौरे को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. अब यह दौरा कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है.
देश-दुनिया की अपडेट खबरों के लिए क्लिक करें
मनसे की ओर से 'मराठी मानुस' का समर्थन करते हुए साल 2008 में एक आंदोलन किया गया था. इस दौरान रेलवे परीक्षा देने के लिए मुंबई के कल्याण पहुंचे उत्तर भारतीय उम्मीदवारों से कथित तौर पर मारपीट की गई थी. घटना के बाद देश भर में इसकी निंदा हुई थी.