महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा (loudspeaker and hanuman chalisa) को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. लाउडस्पीकर की लड़ाई में राज ठाकरे (Raj Thakrey) मुखर हो गए हैं. औरंगाबाद में विशाल रैली (Aurangabad rally) को संबोधित करते हुए ठाकरे ने अपने संबोधन में लाउडस्पीकर, शरद पवार (Sharad Pawar) और महाराष्ट्र के मौजूदा हालात का जिक्र किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, आज घर जाइए और यू-ट्यूब पर देखिए कि क्या कभी पवार साहब ने छत्रपति शिवाजी के बारे में बोला है क्या ?
लाउडस्पीकर पर अजान होगी तो हनुमान चालीसा भी होगी- ठाकरे
लाउडस्पीकर को लेकर राज ठाकरे ने कहा कि, ये मुद्दा अचानक नहीं आया है. लाउडस्पीकर कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है, ये एक समाजिक मुद्दा है. इसे धार्मिक मुद्दा बनाने की कोशिश ना करें. अगर ऐसा करेंगे तो हम भी इसे मुद्दा बनाएंगे. अगर UP में लाउडस्पीकर हटाए गए तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं हटे? अगर लाउडस्पीकर पर अजान होगी तो हनुमान चालीसा भी पढ़ी जाएगी.
16 शर्तों के साथ मिली है रैली की अनुमति
इससे पहले उन्होंने शनिवार को 150 पंडितों का आशीर्वाद लिया था. वहीं महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने राज ठाकरे को 16 शर्तों के साथ रैली की अनुमति दी थी. पुलिस ने साफ कर दिया है कि सभा में शामिल होने वाले सभी लोगों को ये सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जाएगी.