महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर( loudspeaker)को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ( Raj Thackeray) ने मंगलवार देर शाम प्रेस रिलीज जारी कर ऐलान किया कि अगर बुधवार यानि 4 मई को मस्जिदों (Mosque) के बाहर अजान (Azan) हुई तो वहां हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया जाएगा. इससे पहले मंगलवार को राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई. मनसे प्रमुख पर औरंगाबाद की रैली में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है.
उनकी तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि जहां लाउडस्पीकर से अजान की जाती है. उन्हें बताना चाहिए कि लाउडस्पीकर से क्या दिक्कत होती है. यह एक सामाजिक मुद्दा है. ना कि धार्मिक. हम देश की शांति भंग नहीं करना चाहते हैं. हम कोई दंगा नहीं चाहते, लेकिन अगर लाउडस्पीकर की बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम भी इस मुद्दे पर अडिग रहेंगे.
आखिर में उन्होंने लिखा कि जिन इलाकों की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं, उन इलाकों में किसी भी तरह की तकलीफ वहां के लोगों को ना हो, इस बात का ख्याल हिंदू भाइयों को रखने की जरूरत है. राज ठाकरे के ऐलान ने महाराष्ट्र सरकार, प्रशासन और पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.