महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के जरिए अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने में जुटे राज ठाकरे (Raj Thackeray) को बीजेपी सांसद (BJP MP) ने अयोध्या (Ayodhya) में नहीं घुसने देने की चेतावनी दी है. बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने बुधवार को MNS प्रमुख राज ठाकरे के पांच जून को प्रस्तावित अयोध्या दौरे का विरोध किया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वह उत्तर भारतीयों से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते तब तक उन्हें अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में जो मांगेगा सिर्फ उसे मिलेगी बिजली सब्सिडी...' CM Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर कहा कि अयोध्या आने से पहले राज ठाकरे सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगे. सांसद ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते, मेरा आग्रह है तब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए.
बता दें कि ब्रजभूषण शरण सिंह 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा को ध्वस्त करने के मामले में भी आरोपी थे. उधर, पिछले 17 अप्रैल को ठाकरे ने पुणे में कहा था कि वह भगवान राम के दर्शन करने के लिए पांच जून को अयोध्या जाएंगे. गौरतलब है कि MNS प्रमुख राज ठाकरे मुंबई में रहने वाले उत्तर भारतीयों के विरोध में कई बार बयान दे चुके हैं. उन्होंने उत्तर भारतीयों की आलोचना करते हुए कहा था कि वह मराठा संस्कृति को नष्ट करने पर तुले हैं.