Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने गुढी पड़वा के अवसर पर मुंबई के शिवाजी पार्क में विशाल रैली की. राज ठाकरे ने CM एकनाथ शिंदे को नसीहत दी, हिंदुत्व पर भी टिप्पणी की और मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर भी खुलकर बोले... शिंदे को नसीहत देते हुए राज ठाकरे ने कहा-वह उन जगहों पर रैली न करें, जहां उद्धव ठाकरे करते हैं. राज ठाकरे ने पाकिस्तान में जाकर उसे खरी खरी सुनाने वाले जावेद अख्तर की तारीफ भी की
राज ठाकरे ने मुंबई में माहीम के पास समुद्र में बन रही एक दरगाह का वीडियो भी दिखाया और कहा- इस जगह कुछ दिन पहले कोई निर्माण नहीं हुआ था. सैटलाइट की इमेज मैंने देखी हैं... लेकिन अब यहां अवैध तरीके से नया हाजी अली बनाया जा रहा है... आखिर ये किसकी दरगाह है, प्रशासन को कोई खबर नहीं...! सब सोए हुए हैं. राज ठाकरे ने एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस अनाधिकृत दरगाह को नहीं तोड़ा गया तो ठीक उसके बगल में गणपति का मंदिर बनवाऊंगा..
ये भी देखें- Loudspeaker Row: राज ठाकरे की चेतावनी, मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटे तो...