Rajashtan Congress: राजस्थान कांग्रेस (Congress) में आलाकमान की सुलह की कोशिशों के बाद अब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gahlot) का बयान सामने आया है. उन्होंने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर कहा कि हाईकमान के साथ मिलने के बाद कोई सहयोग क्यों नहीं करेगा. विश्वास देकर ही विश्वास जीता जाता है. हाईकमान ने हमपर विश्वास किया है.
सब मिलकर चलेंगे तो सरकार हमारी आएगी- गहलोत
उन्होंने आगे कहा कि अगर हम सब मिलकर चलेंगे तो सरकार हमारी आएगी. आज तक पार्टी में वफादारी से रहे हैं, आगे भी रहेंगे. सोनिया गांधी ने एक बार कहा था कि जो धैर्य रखता है, उसको कभी न कभी मौका मिलता ही मिलता है.
बता दें कि सोमवार को कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट से करीब चार घंटों तक मुलाकात की थी. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के साथ राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल भी मीटिंग में मौजूद थे. हालांकि इस बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि दोनों नेताओं की बात सुनी गई है. अब दोनों लोग मिलकर राजस्थान में काम करेंगे. गौरलतब है कि सचिन पायलट लगातर अपने ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर ले रहे थे. उन्हेंने यहां तक कह दिया था कि मुख्यमंत्री गहलोत बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के इशारों पर काम कर रहे हैं.