Parliament Monsoon Session: राजस्थान BJP के सांसदों (Rajasthan BJP MPs) ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन (protest) किया. यह विरोध प्रदर्शन राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और अपराध (Rising atrocities and crimes against women) के मुद्दे पर है. BJP सांसद सीपी जोशी ने कहा कि हमारी मांग है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को राज्य में महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पाने के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए. पिछले कुछ सालों में राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Congo Shooting: सैनिक को पसंद नहीं आया गैरमौजूदगी में बेटे का अंतिम संस्कार, 13 लोगों को गोलियों से भूना
वहीं राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और अपराध के खिलाफ बीजेपी के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि हम राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग करते हैं. दलितों पर अत्याचार को रोकने की जरूरत है. अत्याचार काफी बढ़ गए हैं और इसलिए हम यहां संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.