राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के साथ भयंकर धोखा हो गया, जिसके बाद अब लोग उनपर हंस रहे हैं. दरअसल उत्साह से भरे BJP कार्यकर्ता सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) का पुतला फूंकने जा रहे थे. इस बीच कांग्रेस के दो कार्यकर्ता आए और BJP कार्यकर्ताओं से पुतला लेकर फरार हो गए. अचानक हुई इस घटना को BJP कार्यकर्ता समझ नहीं पाए. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने एक कांग्रेसी को हिरासत में ले लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी दूसरा कांग्रेसी पुतला लेकर फरार हो चुका था.
5G Services: सिम बदलने की जरूरत नहीं, मौजूदा सिम कैसे करेगी काम यहां जान लीजिए ?
क्या है मामला ?
दरसअल जोधपुर में आरसीए के स्टेडियम (RCA Stadium) में लीजेंड लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के मैच का आयोजन हो रहा है. इस लीग क्रिकेट में कई नामी पूर्व क्रिकेटर हिस्सा ले रहे है. वैभव गहलोत आरसीए के अध्यक्ष हैं. इस बीच उनके एक ट्वीट और मैच में खानपान के सामान की महंगी सामग्री बेचने को लेकर BJP लामबंद हो गई. वैभव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया. सैकड़ों कार्यकर्ता सीएम के बेटे का पुतला फूंकने जा रहे थे. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एंट्री ली और उनके सपनों पर पानी फेर दिया.