राजस्थान(Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. गहलोत ने बजट में किसानों, महिलाओं से लेकर हर वर्ग के लिए बड़े ऐलान किए. गहलोत ने बताया कि प्रदेश में किसानों को 2000 यूनिट तक की बिजली मुफ्त दी जाएगी, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट की बिजली फ्री दी जाएगी. पूरे राज्य में उज्जवला स्कीम का लाभ उठाने वालों को रिफलिंग पर केवल 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें-PM Modi Mumbai visit: PM ने 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, रेलवे के लिए क्रांति बताया
इसके अलावा कोरोना काल में जिन बच्चों के मां- बाप मर गए हैं उन्हें 18 की उम्र में आने पर सरकारी नौकरी दी जाएगी. वहीं दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है. वहीं महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में किराए में छूट को अब 50 फीसदी कर दिया गया है. बता दें कि उनके इस बजट को साल के आखिरी में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.