राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है . गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल खड़ा किया है.अशोक गहलोत ने कहा है कि बीजेपी डरी हुई है, जब बीजेपी खुद को इतना ही ताकतवर समझती है तो पीएम मोदी (PM Modi) को बार-बार गुजरात क्यों जाना पड़ रहा है? मंहगाई और बेरोजगारी को गुजरात का अहम मुद्दा बताते हुए उन्होने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लिए पीएम मोदी का नाम ही काफी है तो प्रधानमंत्री को बार-बार गुजरात (gujrat)क्यों जाना पड़ रहा है?
ये भी देखे:अरविंद केजरीवाल ने लिखकर दिया , गुजरात में बनेगी AAP की सरकार
गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि गुजरात में बीजेपी हारती है तो उसका कारण महंगाई और बेरोजगारी ही होगा. गहलोत का ये बयान गुजरात में पीएम मोदी की तीन रैलियों से ठीक एक दिन पहले आया. सीएम गहलोत ने पीएम मोदी और बीजेपी पर ऐसे समय निशाना साधा है जब वो राजस्थान में कांग्रेस (congress)की अंदर की कलह से जूझ रहे हैं.जहां गहलोत और पायलट (pilot)गुटों में संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है.तो वहीं गहलोत और पायलट को एक दूसरे पर खुद टिप्पणियां करते हुए भी देखा जाता है.
ये भी पढ़े:सत्येंद्र जैन के बैरक का एक और वीडियो आया सामने, जेल रूम की सफाई करते दिखे लोग