राजस्थान में कांग्रेस (Rajasthan Congress) की अंतर्कलह के बीच सीएम अशोक गहलोत (Ashok gehlot) ने कहा कि वो अंतिम सांस तक राजनीति से रिटायरमेंट (Retirement from Politics) नहीं लेंगे. एक टीवी चैनल से बातचीत में गहलोत बोले कि मैं कांग्रेस के लिए हमेशा काम करता रहूंगा और अगला चुनाव (Assembly Election) भी हम मिलकर ही लड़ेंगे क्योंकि हम में से कोई अलग नहीं है.
गहलोत ने कहा कि जो मुख्यमंत्री (Chief Minister) होता है, वही इलेक्शन को लीड करता है. बकौल गहलोत, अगर मुझे कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यंत्री की कमान सौंपी है तो कुछ सोच समझकर ही सौंपी होगी. कांग्रेस ने मुझे बहुत कुछ दिया हैं और उससे अलग मैं राजनीति (Politics) में कुछ सोच भी नहीं सकता.