Rajasthan Congress: क्या राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress: ) में आलाकमान के दखल देने और सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के 'हाथ मिलाने' के बावजूद सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच तकरार खत्म होती नहीं दिख रही है. सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की अटकलें जारी है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने बड़ा बयान दिया है.
अफवाहों पर विश्वास न करें - केसी वेणुगोपाल
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मेरी सचिन पायलट से 2-3 बार बात हुई है. मुझे ऐसा नहीं लगता. ये सब अफवाहें हैं. चिंता न करें, हम एकजुट होकर लड़ेंगे. सचिन पायलट द्वारा 11 जून को एक नई पार्टी की घोषणा करने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव और संगठन के प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस साथ रहेगी. इन अफवाहों पर विश्वास न करें.
आलाकमान ने दोनों नेताओं से बीते दिनों दिल्ली में की थी मुलाकात
गौरलतब है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ कांग्रस आलाकमान ने बीते दिनों दिल्ली में मुलाकात की थी. इस दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस बैठक में शामिल हुए थे. इस मुलाकात के बाद पार्टी की ओर से दोनों नेतओं के बीच सभी विवादों को निपटाने और साथ मिलकर राजस्थान के विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. हालांकि इसके बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने मीडिया को संबोधित करते हुए आलाकमान की बात पर सहमति जताई थी.