Rajasthan Congress: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान कांग्रेस के 9 बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं और इनमें से 2 नाम तो ऐसे हैं जो गहलोत कैबिनेट में मंत्री भी रहे. लेकिन चुनावी हवा बदलते ही उन्होंने तुरंत पलटी मार ली. अशोक गहलोत कैबिनेट में मंत्री रहे लालचंद कटारिया और राजेंद्र यादव अब भगवा ग्रुप का हिस्सा बन गए हैं.
BJP के दिग्गजों ने किया स्वागत
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश BJP अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने जयपुर में पार्टी मुख्यालय पर इन सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
कांग्रेस के ये नेता BJP में आए -
आलोक बेनीवाल भी BJP में
गुजरात की पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता रहीं कमला बेनीवाल के बेटे आलोक बेनीवाल ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद शाहपुरा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. वह पांच साल तक अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के समर्थक रहे. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था और माना जा रहा है कि इसी वजह से वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: General Election: हरियाणा में BJP को लगा झटका! हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल