क्या राजस्थान में अशोक गहलोत (Ashok gehlot) की सरकार नहीं बचेगी? क्या कांग्रेस सचिन पायलट (Sachin pilot) को मुख्यमंत्री बनने का मौका देगी? दरअसल यह सवाल इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गद्दार वाले बयान पर कांग्रेस आलाकमान नाराज है. गांधी परिवार के बेहद करीबी नेता जयराम रमेश ने कहा कि सीएम के सवाल पर कठोर फैसले लिए जा सकते हैं. जयराम ने कहा कि व्यक्ति का महत्व नहीं है. व्यक्ति आते जाते रहते हैं. वरिष्ठ नेता हैं, युवा नेता हैं, बुजुर्ग नेता हैं, इससे कुछ नहीं होता. संगठन सबसे ऊपर है. संगठन को जो मजबूत करेगा, नेतृत्व की ओर से वही हल निकाला जाएगा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गहलोत हमारी पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. सचिन पायलट हमारी पार्टी के युवा, लोकप्रिय और ऊर्जावान नेता हैं. दोनों की हमारी पार्टी को जरूरत हैं. कुछ मतभेद हैं. जो शब्द मुख्यमंत्री की ओर से इस्तेमाल किए गए, वो मेरे लिए अप्रत्याशित थे. मुझे भी आश्चर्य हुआ.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election: मोदी को फिर याद आया बाटला हाउस एनकाउंटर, बोले- कांग्रेस के लिए आतंकी वोट बैंक
दरअसल, एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सहयोगी सचिन पायलट को गद्दार और निकम्मा तक कह दिया था, जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ. इसके जवाब में सचिन पायलट ने कहा था कि मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
बता दें हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सचिन पायलट की नजदीकियां देखी गई थीं. तभी से राजस्थान की सियासत में तमाम कयासों के दौर जारी हैं.
ये भी पढ़ें: Narendra Modi: PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 2 और लोगों की तलाश