Rajasthan Deputy CM: दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा राजस्थान के दो उप मुख्यमंत्री होंगे. वासुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया जाएगा. बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ है. रक्षा मंत्री और राजस्थान भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा गया और सभी ने सर्वसम्मति से भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना. वहीं दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम चुना गया है.
बता दें कि राजस्थान की 200 में से 199 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 115 सीट पर जीत के साथ बहुमत मिला है.
Rajasthan New CM: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में फैसला