Rajasthan Election 2023: राजस्थान के बाडमेर में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मारवाड़ी में की. उन्होने कहा "आप सगळा रै बीच आ म्हारा जीव घणौ राजी हुवौ" यानी आपके बीच आकर मेरा मन खुश हो गया. मेरा मिशन बहनों को समस्या से निजात दिलाना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पूरा राजस्थान कह रहा है, जा रही है कांग्रेस आ रही है भाजपा... MP और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का डिब्बा गोल है, अब राजस्थान की बारी है। कांग्रेस साफ हो जाएगी ना? पोलिंग बूथ में साफ होगी या नहीं? साफ करने का मजा तो तब आता है जब पोलिंग बूथ में साफ करें। माताएं-बहनें जिस प्रकार दिवाली में कोने- कोने की सफाई करती हैं वैसी सफाई होनी चाहिए"