Rajasthan Election: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के बयान पर पलटवार किया है. खबरों के मुताबिक नड्डा ने कहा था कि अशोक गहलोत, पायलट पर नजर रखने में अधिक समय बिताते हैं. इसका जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी को इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि वसुंधरा राजे क्या करेंगी.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट से जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कथित बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "अब, बीजेपी को इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि वसुंधरा राजे जी क्या करेंगी या क्या नहीं करेंगी. बीजेपी के अंदर चुनावी टिकटों को लेकर बहुत खींचतान चल रही है."
बता दें कि जेपी नड्डा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बिना कहा था कि सचिन पायलट कहां जाते हैं और उनके साथ कौन से विधायक हैं यही जानने में इन्होंने 5 साल निकाल दिए. गहलोत पर आरोप लगाते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इन्होंने विधायकों को लूट के लिए खुली छूट दे दी और खूब लूट भी मचाई है.
बता दें कि राजस्थान में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
Sanjay Singh's Arrest News: AAP नेता आतिशी मार्लेना का बड़ा दावा- संजय सिंह के घर...