Rajasthan Election: देश के गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह आज यानी शनिवार को राजस्थान दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर लाल डायरी को लेकर हमला बोला है. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामे लिखें हैं. अशोक गहलोत में दम है तो मुख्यमंत्री पर से इस्तीफा देकर चुनाव में दो-दो हाथ कर लें. सब पता चल जाएगा.
अमित शाह यहीं नहीं रुके उन्होंने तंज कसते हुए भाषण के दौरान कहा कि कोई भी अपने घर में लाल डायरी मत रखना. अगर, डायरी का रंग लाल हो तो आप उसे घर में बिल्कुल मत रखिए, नहीं तो गहलोत नाराज हो जाएंगे हो जाएंगे.