PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. खबर है कि इस बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 54 कैंडिडेट्स के नामों पर मुहर लगी है. माना जा रहा है कि राजस्थान के रण में BJP 6 सांसदों को भी उम्मीदवार बना सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो RSS ने पार्टी को नए चेहरे उतारने का सुझाव दिया है. इसी कड़ी में BJP की कोशिश महिलाओं और युवाओं पर दांव खेलने की है.
केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, देवेंद्र फडणवीस और बीएस येदियुरप्पा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, कैलाश चौधरी, राजेंद्र सिंह राठौड़, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस दौरान मौजूद रहे. इस साल के अंत में राजस्थान में चुनाव होंगे.
Manipur : मणिपुर में दो छात्रों की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार, दो हिरासत में