बीजेपी के पूर्व विधायक जयराम जाटव की बेटी मीना कुमारी ने अपने भाई को चप्पल से पीटा जिसका वीडियो अब वायरल है. वीडियो में जयपुर में पार्टी कार्यालय के बाहर मीना कुमारी को अपने भाई को पीटते हुए देखा जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अलवर विधानसभा से पिता जयराम और बेटी मीना दोनों ही टिकट की मांग कर रहे हैं जबकि उनका भाई नाराज है कि बहन पिता के विरोध में टिकट की मांग क्यों कर रही है.
जैसे ही दोनों भाई-बहन जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे तो उनका विवाद हो गया. इससे पहले मीना ने अपने पिता और भाई से धमकियां मिलने का आरोप लगाया था. हालांकि, इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक जयराम जाटव ने कहा कि सभी को चुनाव लड़के का पूरा अधिकार है.
पूर्व विधायक जयराम जाटव बोले कि कोई भी व्यक्ति टिकट मांग सकता है और किसी को भी काबिल उम्मीदवार से परेशानी नहीं होनी चाहिए.