Rajasthan News: राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ज्यादा बच्चे पैदा करने का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मकान बनवा कर देंगे इसलिए तकलीफ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और कोई बिना छत के न रहे.
खराड़ी ने बुधवार को उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी भूखा न सोए और कोई बिना छत के न रहे. आप बच्चे खूब पैदा करो. प्रधानमंत्री जी आपको मकान बनाकर देंगे तो तकलीफ किस बात की है.''
बता दें कि मंत्री बाबूलाल खराड़ी की दो पत्नियां और आठ बच्चे हैं. उनके चार बेटे और इतनी ही बेटियां हैं. पूरा परिवार उदयपुर की कोटड़ा तहसील से करीब तीन किलोमीटर दूर निचला थला गांव में रहता है.
Ayodhya Airport: अयोध्या से अहमदाबाद के बीच फ्लाइट सेवा शुरू, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात