Rajasthan New CM: भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला हुआ है. भजनलाल शर्मा सांगानेर सीट से विधायक हैं. बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी मौजूद रहें. बता दें कि राजस्थान की 200 में से 199 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 115 सीट पर जीत के साथ बहुमत मिला है.
राजस्थान का मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक शाम चार बजे पार्टी कार्यालय में शुरू हुई. इसके बाद विधायकों ने सर्वसम्मति से भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी.