राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में 2019 के पुलवामा आतंकी हमले (pulwama terror attack) में शहीद हुए जवानों की विधवाओं के प्रदर्शन को लेकर सियासत गरम है, वीरांगनाओं के समर्थन और शुक्रवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) से कथित तौर पर पुलिस दुर्व्यवहार के विरोध में बीजेपी (BJP) सड़कों पर उतर आयी है. पुलिस ने सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए. पुलिस के जवान प्रदर्शन स्थल के साथ साथ पूरे जयपुर में तैनात हैं. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर कई जगहों पर घुसने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: KCR की बेटी कविता से पूछताछ जारी, दिल्ली से हैदराबाद तक मचा कोहराम
इस मुद्दे पर गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि शहीद परिवारों के मामले में सरकार उनके साथ खड़ी हैं. बीजेपी इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है. अगर इस मामले में मुझे किसी से भी बात करने की जरूरत पड़ी तो मैं करूंगा. मैं मुख्यमंत्री जी से भी बात करूंगा.