राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan congress) में लंबे वक्त से अशोक गहलोत (Ashok gehlot) गुट और सचिन पायलट (sachin piolet) गुट में बगावत साफ तौर पर देखी जा रही है. इसी बीच 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat jodo yatra) पर अलवर पहुंचे राहुल गांधी ने बंद कमरे में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ मुलाकात की. माना जा रहा है कि घंटों बंद कमरे में चली इस मुलाकात के बाद राजस्थान के सियासी संकट पर ब्रेक लग गया है.
वहीं गुप्त बैठक के बाद सर्किट हाउस (Alwar circuit house) से बाहर निकलकर राहुल गांधी ने कहा कि सबकुछ ठीक है. हालांकि तीनों के बीच क्या बात हुई इसको लेकर कुछ बाहर निकलकर नहीं आया. वहीं सूत्र बता रहे हैं कि राहुल गांधी हर हाल में चाहते हैं कि गहलोत-पायलट विवाद खत्म हो, जिससे राजस्थान में सरकार को रिपीट किया जा सके.
यहां क्लिक करें: Mallikarjun Kharge का BJP पर विवादित बयान, कहा, 'आजादी की लड़ाई में आपके गुट से कुत्ते तक ने जान नहीं दी'