सीएम गहलोत के गद्दार वाले बयान के बाद राजस्थान में सियासी घमासान मच गया था. इस विवाद के बाद सूबे के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट पहली बार एक साथ नजर आए. दोनों के एक साथ दिखने के बाद इस यह सवाल उठ रहा है कि क्या दो दिग्गजों के बीच दूरियां मिट गई हैं. दोनों नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जयपुर में बुलाई गई बैठक में शामिल हुए थे. इस मीटिंग में केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. इस बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करने के लिए दोनों साथ आए.
गौरतलब है कि हाल ही में सीएम गहलोत ने सचिन पायलट को पार्टी का ‘गद्दार’ बताया था. सचिन पायलट ने भी इस आरोप पर पलटवार किया था. राहुल गांधी ने इस विवाद पर कोई भी कमेंट करने से इनकार करते हुए गहलोत और पायलट को पार्टी की एसेट बताया था. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा शानदार निकलेगी. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा का चार दिसंबर को राजस्थान आना प्रस्तावित है.