Rajasthan Politics: दिल्ली में कांग्रेस (congress) आलाकमान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के साल सुलह के बाद भी सचिन पायलट (Sachin Pilot) के तेवर कम नहीं हुए हैं. जयपुर में पायलट ने कहा कि मैं अपने राजनीतिक जीवन में चाहे किसी पद पर हूं या ना रहूं मेरे प्रदेश के नौजवानों के लिए अपनी बात को रखने में कोई कमी नहीं रखी. पायलट ने कहा कि यह किसी को नहीं समझना चाहिए कि हमने अपनी बात को रखना छोड़ दी है. हम अपनी बात पर बने रहेंगे. अपनी मांगों को पूरा करवाएंगे.
सचिन पायलट ने कहा कि कोई भी दल हो किसी का भी शासन हो, नौजवान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. पक्षपात को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.