Rajasthan Politics: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) के आवास पर राजस्थान के मसले को लेकर हो रही बैठक खत्म हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Chief Minister Ashok Gehlot and Sachin Pilot) के बीच सुलह हो गई. खरगे और राहुल गांधी के साथ गहलोत की बैठक करीब 4 घंटे चली. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दोनों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि निश्चित रूप से हम राजस्थान में चुनाव जीतेंगे. यह भाजपा के खिलाफ एक संयुक्त लड़ाई होगी. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है.
हालांकि इस दौरान गहलोत और पायलट ने मीडिया से कुछ बातचीत नहीं की. INDIA TV की खबर के मुताबिक इस बैठक में तय हुआ है कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने रहेंगे, लेकिन प्रदेश संगठन में बदलाव किया जाएगा और संभावना है कि सचिन पायलट को संगठन में जिम्मेदारी दी जाए.