Rajasthan Politics: कांग्रेस अध्यक्ष (Congress) पद से शुरू हुई कशमकश अब राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता पर भारी पड़ती नजर आ रही है. राजस्थान कांग्रेस का भीतरी संकट विधायकों (MLA) के इस्तीफों (resignation) तक जा पहुंचा है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा के बीच अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) समर्थक विधायक भी लामबंद हो गए हैं. तो चलिए राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे के 5 बड़े अपडेट आपको बताते हैं.
Rajasthan Politics: मंत्री खाचरियावास ने किया दावा, करीब 90 विधायक देंगे इस्तीफा
- गहलोत गुट के विधायकों ने साफ कर दिया है कि अगर सीएम बदला गया तो सरकार भी खतरे में आ सकती है. विधायकों का साफ कहना है कि अशोक गहलोत को ही मुख्यमंत्री रहना चाहिए.
- अशोक गहलोत के समर्थन में पहले 60 से ज्यादा विधायक मंत्री शांतिलाल धारीवाल के यहां मौजूद थे. इसके बाद 90 से ज्यादा विधायक अपने इस्तीफे का एलान करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलने पहुंचे हैं.
- आज तक के मुताबिक कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत को फोन कर स्थिति को संभालने को कहा है. लेकिन गहलोत ने कहा कि मेरे बस में कुछ नहीं है. वहीं केंद्रीय मंत्री और BJP नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा है कि 'बाड़ेबंदी की सरकार, एक बार फिर बाड़े में जाने को तैयार है'.
- शांति धारीवाल के आवास पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गहलोत गुट के विधायकों ने एक प्रस्ताव रखा. जिसमें कहा गया है कि 2020 सरकार के खिलाफ बगावत कर मानेसर जाने वाले विधायकों को किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री न बनाया जाए. गहलोत के खिलाफ बगावत करने वाले 18 विधायकों को छोड़कर किसी को भी मुख्यमंत्री बना दे.
- अशोक गहलोत गुट के विधायकों के विरोध के बीच विधायक दल की बैठक निरस्त कर दी. अब सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक नहीं होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए सचिन पायलट मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए थे. पायलट गुट के कुछ विधायक भी वहां मौजूद थे.
Nitish-Lalu Meets Sonia Gandhi: 'मैडम' के दर पर लालू और नीतीश, पीएम मोदी के खिलाफ क्या हुई बात?