Rajasthan Politics : 'गद्दार हैं पायलट...', पूर्व डिप्टी CM बोले- गहलोत साहब कीचड़ उछालने से फायदा नहीं

Updated : Nov 28, 2022 22:41
|
Editorji News Desk

Rajasthan Congress Crisis : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट (sachin pilot) को ‘गद्दार’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने 2020 में पार्टी के खिलाफ बगावत की थी और गहलोत नीत सरकार गिराने की कोशिश की थी. इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता. 

सचिन पायलट का जवाब

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गहलोत जैसे कद वाले किसी नेता के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि इस तरह कीचड़ उछालने से कुछ हासिल नहीं होगा और कांग्रेस (congress) में सभी की जिम्मेदारी राजस्थान में फिर से पार्टी की सरकार लाने के लिए संगठन को मजबूत करने की है. 

यह भी पढ़ें: Delhi News: CM केजरीवाल को लेकर मनोज तिवारी का भड़काऊ बयान, बोले- कोई भी तोड़ सकता है पैर

भाषा पर आपत्ति

मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) के साथ पैदल चलने वाले पायलट ने कहा कि वह कभी इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को गुजरात में विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) पर ध्यान देना चाहिए, जहां वह पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक हैं.

अमित शाह से पायलट के कनेक्शन!

NDTV के साथ बातचीत में अशोक गहलोत ने यह आरोप भी लगाया कि जब पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस के कुछ विधायक गुरुग्राम के एक रिसॉर्ट में एक महीने से अधिक समय तक रहे थे, तब इस बगावत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की भूमिका थी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अक्सर उनसे मिलने जाते थे. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनके पास इस बात का सबूत है कि पायलट समेत प्रत्येक विधायक को 10-10 करोड़ रुपये दिये गये थे. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान को यदि लगता है तो 102 विधायकों में से पायलट को छोड़कर किसी को भी उनकी जगह मुख्यमंत्री बना सकता है. 

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव? बोले- हमारा तो काम ही है चुनाव लड़ना

क्या बोली कांग्रेस?

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में आंतरिक कलह और बढ़ती नजर आ रही है. यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी कुछ दिन में राजस्थान में आने वाली है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि अशोक गहलोत वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. उन्होंने अपने सहयोगी सचिन पायलट के साथ जो मतभेद जाहिर किये हैं, उन्हें इस तरह से सुलझाया जाएगा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत हो.

Ashok GehlotSachin PilotRajasthan newsCongress

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?