प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी कार्यक्रम में मौजूद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) पर तंज कसने से नहीं चूके. उन्होने कहा कि गहलोत जी को कहना चाहता हूं कि आपके दोनों हाथ में लड्डू हैं. आपके रेल मंत्री राजस्थान के हैं. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं.
पीएम ने कहा, 'मैं गहलोत जी का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करता हूं कि इन दिनों वह राजनीतिक आपाधापी में... अनेक संकटों से वह गुजर रहे हैं. इसके बावजूद विकास के काम के लिए समय निकाल कर आए.