रविवार को मऊ पहुंचे सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om prakash rajbhar) ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) पर जमकर निशाना साधा. ओपी राजभर ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें चुनाव में खत्म करने की कोशिश की. सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें सियासी तौर पर खत्म करने के लिए एक प्लान बनाया और प्लान के तहत डमी कैंडिडेट उतारे, जिससे कई सीटों पर सुभासपा के प्रत्याशी हार जाएं.
इसे भी पढें:Gola Gokarnath उपचुनाव में सपा को फिर मिली करारी हार, क्या मैनपुरी और रामपुर भी गंवा देगी सपा
अखिलेश ने मुझे खत्म करने की कोशिश की- राजभर
इतना ही नहीं ओपी राजभर (Op rajbhar on akhilesh) ने कहा कि अखिलेश यादव को चुनाव से पहले घमंड हो गया था. उन्हें इस बात का घमंड था कि उनकी जीत हो रही है, ऐसे में सुभासपा के कम से कम विधायक जीत कर आएं, जिससे कि राजभर का कद कम रहे, लेकिन हुआ इसके उलट.
अब्बास अंसारी केवल नाम के MLA
ओपी राजभर ने विधायक अब्बास अंसारी (abbas ansari) की आईडी (ED) से पूछताछ पर भी बात की. राजभर (rajbhar on abbas ansari) में कहा कि समझौते में सुभाष को 12 सीटें दी गई थीं. उसी में अब्बास भी शामिल थे, जो आज समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर घूम रहे हैं. राजभर ने कहा कि अब्बास अंसारी केवल विधिक तौर पर पार्टी से सिंबल लेने के कारण पार्टी के एमएलए हैं. राजभर ने कहा कि जरूर कुछ होगा तभी ईडी उनसे पूछताछ कर रही है और हमें अब्बास अंसारी से ईडी की पूछताछ को लेकर कोई दिक्कत नहीं है
यहां भी क्लिक करें:Heart attack live: अखबार पढ़ते आया हार्ट अटैक, सीसीटीवी में कैद हुई लाइव डेथ