एक विवादित वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के मुख्य सचिव रहे राजीव अरुण एक्का (Rajeev Ekka) को अब ED ने समन भेजा है. एजेंसी ने पूछताछ के लिए उन्हें बुधवार को बुलाया है. इससे पहले वीडियो वायरल होने के बाद ही एक अधिसूचना जारी कर एक्का को सीएम मुख्य सचिव (chief secretary) के पद से हटा दिया गया और उनका तबादला पंचायती राज विभाग में कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: MEA Report: 'चीन से संबंध जटिल', भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है पाकिस्तान- विदेश मंत्रालय
दरअसल, बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक्का का 22 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वो पावर ब्रोकर विशाल चौधरी के निजी दफ्तर में बैठकर सरकारी फाइल निपटा रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि एक्का ने विशाल चौधरी के साथ सांठगांठ कर करोड़ों रुपए की अवैध कमाई की है.