दिल्ली में राजेंद्र नगर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजधानी में तीनों ही दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. BJP ने इस सीट से पूर्व पार्षद राजेश भाटिया (Rajesh Bhatia) को टिकट दिया है, वहीं 'AAP' ने दुर्गेश पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने भी अपनी पूर्व पार्षद प्रेम लता को टिकट थमा दिया है.
ये भी पढें:कौन हैं BJP प्रवक्ता Nupur Sharma? पैगबंर मोहम्मद पर टिप्पणी के बाद विवादों में
23 जून को दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. ये सीट राघव चड्ढा के राज्यसभा जाने से खाली हुई है. इस सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 जून है. जबकि 23 जून को वोटिंग और 26 जून को रिजल्ट आएगा.
बता दें कि BJP के राजेश भाटिया पंजाबी समुदाय से आते हैं और राजेंद्र नगर में इस समुदाय के मतदाताओं की बड़ी संख्या है.