Rajiv Gandhi Assassination: देश की शीर्ष अदालत (Supreme Court) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के हत्यारों की सजा पर फैसला क्या सुनाया. कांग्रेस पार्टी भड़क उठी.सबसे आइए हम आपको बताते है कि कांग्रेस ने हत्यारों की रिहाई पर क्या कहा.इसके अलावा ये भी बताएंगे कि जेल से रिहाई के बाद हत्या में शामिल नलिनी श्रीहरन ने क्या कहा. कांग्रेस पार्टी ने टॉप कोर्ट के फैसले को पूरी तरह अस्वीकार्य करते हुए कहा कि देश की शीर्ष अदालत ने भारत की भावना के अनुरूप कदम नहीं उठाया. कांग्रेस पार्टी ने अपने बयान में कहा, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट ने देश की भावना के अनुरूप कार्य नहीं किया.
पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को मुक्त करने का सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अस्वीकार्य है. कांग्रेस इसकी आलोचना करती है और इसे पूरी तरह से अक्षम्य मानती है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई और बीवी नागरत्ना की पीठ ने जेल में दोषियों के अच्छे आचरण को ध्यान में रखते हुए रिहाई करने का आदेश दिया है.
इस बीच कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिलने के बाद नलिनी श्रीहरन की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है. नलिनी ने 'न्यूज 18' से बात करते हुए कहा, "मैं जानती हूं, मैं आतंकवादी नहीं हूं. मैं इतने सालों तक जेल में रही. पिछले 32 घंटे मेरे लिए संघर्ष वाले समय रहे हैं. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया. विश्वास रखने के लिए मैं तमिलनाडु के लोगों और सभी वकीलों को धन्यवाद देती हूं."
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: सुप्रीम कोर्ट का ज्ञानवापी पर फैसला, अगले आदेश तक कथित शिवलिंग का संरक्षण जारी रहेगा