रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के सांबा जिले के रामगढ़ के कौलपुर में देवक नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने सड़क संगठन (BRO)द्वारा 2,941 करोड़ की लागत से बने 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को देश को समर्पित किया. इन परियोजनाओं का निर्माण 10 सीमावर्ती राज्यों और उत्तरी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्री ने लद्दाख के न्योमा में एयरफील्ड का ई-शिलान्यास भी किया. बता दें कि व्यापक रणनीतिक हवाई संपत्तियों के लिए पूर्वी लद्दाख में न्योमा एयरफील्ड को 218 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि इस हवाई क्षेत्र के निर्माण से लद्दाख में हवाई बुनियादी ढांचे को काफी बढ़ावा मिलेगा और हमारी उत्तरी सीमाओं पर भारतीय वायुसेना की क्षमता में वृद्धि भी होगी.
कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का वर्णन किया और भारतीय वैज्ञानिकों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज इसरो चांद और मंगल के साथ ही सूरज तक अपने हाथ फैला रहा है. यह भारत के लिए गर्व की बात है. ये हमारे इसरो की ताकत है. ठीक इसी तरह BRO भी दुर्गम इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर ठीक करेगा, इसकी पूरी संभावना है.