Rajnath Singh on Pakistan Economy Crisis: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर बड़ी टिप्पणी कर डाली.
राजनाथ ने पाकिस्तान में आटे-दाल की किल्लत पर कहा कि चाहे POK हो या पाकिस्तान... वहां की जनता हमेशा सुखी रहे, हम यही कामना करते हैं. भारत ही वसुधैव कुटुंबकम (Vasudhaiva Kutumbakam) का संदेश देने वाला देश है और हम इकलौते ऐसे देश हैं जिसने सीमा के बाहर रहने वाले लोगों को भी परिवार का हिस्सा माना है.
चीन की गुस्ताखी पर राजनाथ ने कहा कि उसे भारत की ताकत अच्छी तरह मालूम है. मुझे इसपर कुछ कहने की जरूरत नहीं है. भारत आज दुनिया की टॉप 5 इकॉनमी है. इकनॉमी एक्सपर्ट मानते हैं कि 2027 तक भारत दुनिया की टॉप-3 इकॉनमी बन जाएगा और 2047 तक देश भारत टॉप इकॉनमी होगा.
प्रयागराज में राजनाथ सिंह ने बीजेपी के दिग्गज नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर दिवंगत केशरी नाथ त्रिपाठी (Keshri Nath Tripathi) को श्रद्धांजलि दी. राजनाथ ने कहा कि वे मेरे लिए बड़े भाई के रूप में थे.
ये भी देखें- Uniform Civil Code: लखनऊ में राजनाथ सिंह बोले- अब...कॉमन सिविल कोड की बारी