संसद का शीतकालीन सत्र(Parliament Winter Session) मंगलवार को काफी हंगामेदार रहा. अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) में चीन(China) से लगती सीमा(LAC) पर हलचल और राजीव गांधी फाउंडेशन(Rajiv Gandhi Foundation) के खिलाफ की गई कार्रवाई का मुद्दा मंगलवार को संसद में उठा. इस दौरान दोनों पक्षों में काफी बहस हुई. हंगामे की वजह से कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. आइए जानते हैं आज की कार्यवाही की बड़ी बातें.