Rajsthan News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (sachin pilot) का भ्रष्टाचार और सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के खिलाफ ‘जन संघर्ष पदयात्रा’ जारी है. इस रविवार बीच राजस्थान के के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा कि "हमने जो कर्नाटक में भाजपा सरकार पर 40% भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, वह आरोप लोगों ने सच माना इसलिए लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत दिया है. अब जब हम सरकार बना रहे हैं तो हमें कार्रवाई भी करनी पड़ेगी.
मैं ठीक वही मांग राजस्थान में कर रहा हूं और पिछले 4 साल सेकर रहा हूं". उन्होंने कहा कि "पिछली सरकारों में हुए भ्रष्टाचार पर हम प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाए हैं अब उसपर कार्रवाई करने का समय आ गया है. सचिन पायलट ने आगे कहा कि पेपर लीक भ्रष्टाचार की वजह से होता है. जब तक हम मूलचूक परिवर्तन नहीं करेंगे, तब तक सुधार नहीं होगा".