भारतीय संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा से 68 सांसद रिटायर्ड हो रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा सासंद अकेले यूपी से हैं. इस बीच गुरुवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को उन्हें विदाई दी. इस मौके पर सभापति ने कहा कि उच्च सदन को उनके अनुभवों की बहुत कमी खलेगी और उनके जाने से एक खालीपन पैदा होगा.
उपराष्ट्रपति ने अपनी टिप्पणी में कहा, 'यह सदन हमारे जीवंत लोकतंत्र के विचारों की विविधता का प्रतिनिधित्व करता है लेकिन साथ ही यह हमारे उद्देश्यों की एकता को भी दर्शाता है. हम यहां इस महान भूमि की सेवा करने की एकमात्र प्रतिबद्धता के साथ हैं.' सभापति ने कहा, 'मैं कामना करता हूं कि आप सभी हमारे राष्ट्र के कल्याण और प्रगति में सार्थक योगदान देते रहें और नेतृत्व करते रहें.'