कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) के राजस्थान में दिए 'कुत्ते' वाले विवादित बयान को लेकर राज्यसभा (Rajya sabha) में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए खड़गे से बयान पर माफी की मांग की. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि खड़गे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसकी वो निंदा करते हैं.
वहीं बीजेपी सांसदों के हंगामे (Ruckus of BJP MPs) के बीच कांग्रेस अध्यक्ष अपने बयान पर कायम रहे. खड़गे ने कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने ये बयान संसद के बाहर दिया था, इसीलिए संसद में इस पर चर्चा सही नहीं.
यहां भी क्लिक करें: Delhi: LG ने दिया केजरीवाल सरकार से 97 करोड़ वसूलने का आदेश, कहा- सरकारी रुपये से दिए पार्टी के 'एड'