हरियाणा में 2 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन (Congress Leader Ajay Maken) राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) हार गए हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि एक सीट पर भाजपा तो दूसरी पर कांग्रेस की जीत पक्की है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी ने यहां बड़ा उलटफेर कर दिया. यहां भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) को जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए वरिष्ठ नेता अजय माकन को महज एक वोट के कारण हार का मुंह देखना पड़ा है.
एक वोट से कार्तिकेय ने पलटी बाजी
बता दें कि हरियाणा में देर रात चुनाव आयोग की अनुमति के बाद मतगणना शुरू हो सकी. राज्यसभा चुनाव में एक वोट 100 के बराबर माना जाता है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस का एक वोट रद्द कर दिया था. इसलिए यहां 88 वोट बचे थे, यानी 8800 वोट. जीत के लिए 8800/3+1 यानी 2934 वोट चाहिए थे. भाजपा के कृष्णलाल पंवार की जीत के बाद 66 वोट बच गए, जो कार्तिकेय को ट्रांसफर कर दिए गए. कार्तिकेय शर्मा और अजय माकन को 29-29 (2900-2900) वोट मिले थे. लेकिन भाजपा के 66 वोट मिल जाने के बाद कार्तिकेय के वोट 2966 हो गए और उनकी जीत हो गई. कांग्रेस का एक वोट अवैध होने के कारण पूरी बाजी पलट गई.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी बधाई
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से अजय माकन को विजयी घोषित कर दिया था. हालांकि बाद में वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया. जीत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित दोनों उम्मीदवारों- भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को बधाई दी.
Nupur Sharma Hate Speech: क्या पैगंबर मोहम्मद विवाद ने मुसलमानों को एकजुट होने का मौका दिया?